उझानी: होमगार्ड की बाईक डनलप से भिड़ी हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। बीती रात्रि ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे होमगार्ड की मोटरसाईकिल की ट्क्कर डनलप से हो गयी।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उझानी अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम आठ बजे फूलसिंह होमगार्ड कछला चौकी से अपनी डयूटी करके अपने घर उझानी वापस आ रहा था कि तभी रास्ते में कछला चौराहे से आगे पेट्रोल पम्प के पास उसकी ट्क्कर डनलप से हो गयी और वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।
घटना की जानकारी कछला चौकी को दी गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने होमगार्ड को उझानी सामुदायिक अस्पताल एम्वुलेंस द्वारा भेजा।चिक्तिसकों ने होमगार्ड की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया है।