उसहैत पुलिस ने तेहरे हत्याकांड का वांछित, 25 हजार इनामियां किया गिरफ्तार

बदायूं उत्तर प्रदेश।

उसैहत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना उसहैत पुलिस द्वारा दिनांक 31/10/2022 को ग्राम सथरा में तिहरे हत्याकांड जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख उसावां राकेश गुप्ता व उनकी पत्नी एवं माँ शान्ति देवी की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या की गई थी, घटना में शामिल वांछित इनामिया (25,000 रुपये) अभियुक्त अर्चित दीक्षित पुत्र रविन्द्र दीक्षित नि0 ग्राम सथरा थाना उसहैत जनपद बदायूं को आज दिनाँक 23-01-2023 को ग्राम केशोपुर नगला चौराहा पर बने शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार व बरामदगी में सम्मिलित उसहैत पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर, हे0का0 718 विपिन कुमार, का0 1240 विकास कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूं।
वहीं एसओजी/सर्विलांस टीम में उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, हे0का0 सचिन कुमार झा, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, मुकेश कुमार, लोकेन्द्र कुमार, सचिन कुमार,का0 मनीष कुमार, भूपेन्द्र, आजाद, अरविन्द कसाना, कुशकान्त मौजूद रहे ।
समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।