उसहैत पुलिस ने नाजायज तमंचा के साथ, एक को धर दबोचा

बदायूं/उत्तरप्रदेश।

उसहैत। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर  के सुपर नेतृत्व में उनके मातहतों ने आज फारूख पुत्र मसीद निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा उसहैत को एक नाजायज तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंजारों वाले तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तरप्रदेश।