उसहैत में सीएससी की मासिक बैठक हुई संपन्न

बदायूं उत्तर प्रदेश।
उसहैत। उसावां ब्लॉक के कस्बा उसहैत में रविवार दोपहर सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने अलीजान के स्कूल में पहुंचकर मासिक बैठक का आयोजन किया। बताते चलें के फर्रुखाबाद से स्थानांतरण होकर आए बदायूं के नवागत डिस्टिक मैनेजर ने आज दोपहर कस्बा उसहैत में अलीजान के स्कूल पहुंचकर सीएससी वीएलईलियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया।
सर्व प्रथम बीएलईयो ने नवागत डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का फूल मालाओं से स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने मीटिंग को सभी वीएलई की समस्याओं को लेकर रखा गया है। उन्होंने मौके पर आए वीएलईयों की समस्याओं का समाधान कराया और भविष्य में आने वाली समस्याओं को तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।
अंत में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बड़े ही मजे की बात कही जिसको सभी वीएलईयों ने अपने संज्ञान में लेकर भविष्य की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि एक बात को हमेशा ध्यान में रखें कि जो लड़ाई दुश्मन से लड़ता है उसे नायक कहते हैं, और जो परिवार से लडे उसको नालायक कहते हैं। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के इन शब्दों को सुनकर सभी वीएलईयो की तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल का हॉल गूंज उठा।
मीटिंग में तमाम वीएलई मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से मोहम्मद सलमान, असद अहमद, पंकज कुमार, मखदूम खान सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।
समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।