उसहैत: रिजोला सहकारी समिति पर किया गया ध्वजारोहण।
बदायूँ/उसहैत: सहकारी समिति रिजोला पर आज 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ साथ पौधारोपण भी किया गया। रिजोला सहकारी समिति के सभापति कुलदीप मिश्रा ने ध्वजारोहण कर सहकारी समिति पर पौधारोपण भी किया । और सभी कर्मचारियों से एक एक पौधा लगाने के लिए कहा। इस मौके पर सचिव महीपाल सिंह तोमर , उमाशंकर मिश्रा राम शंकर मिश्रा , व सहकारी, रामभरोसे , ओमपाल , सत्यपल , प्रमोद , जुगेंद्र समिति के कर्मचारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।