उसांवा: चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार।
बदायूँ/उसांवा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 16/04/18 को थाना उसांवा पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त जिनेश पुत्र गिरीश नि0ग्राम मल्लाह नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ को मय चोरी की मोटरसाईकिल हीरो होन्डा पैशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 UP82V9815 को कलान रोड से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कुछ दिनो पहले ये मोटरसाईकिल मैन कस्बा एटा से चोरी की थी जिसे उसांवा मे बेचने जा रहा हूँ। उक्त के सम्बन्ध मे थाना उंसावा पर मु0अ0सं0 202/18 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/413 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।