उसावां: ग्राम खजुरा पुख्ता का कोटेदार वर्षो से मृतकों का राशन डकार रहा। (सुशील दुवे की रिपोर्ट)
बदायूँ/दातागंज : उसावां के ग्राम खजुरा पुख्ता का कोटेदार वर्षो से मृतकों के राशन डकार रहा है, कोटेदार की माँ के नाम लगभग 35 बीघा जमीन होने के बाबजूद उनका अंत्योदय कार्ड बना हुआ है, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी एवम IGRS व दातागंज विधायक मा0 Rajeev Singh पर कई बार की गई जांच भी हुई, जांच में कोटेदार स्पष्ट रूप से 3/7 का दोषी पाया गया, उसको 2 बार कारण बताओ नोटिस जारी हो चुके है लेकिन अभी तक जिलाधिकारी बदायूँ व उपजिलाधिकारी दातागंज के द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के कारण कार्यवाही तो दूर कोटेदार हर महीने राशन भी उठाता है।
मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी भ्रस्टाचार के खिलाफ एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए हुए है इधर सभी मिलीभगत से मा प्रधानमंत्री जी को अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है।
आखिर कैसे सपना पूरा होगा newIndia का।
आखिर कैसे #भ्रस्टाचारमुक्त भारत कैसे होगा जब अधिकारी व जनप्रतिनिधि खुले तौर पर भ्रस्टाचारियों का समर्थन करेंगे। देखने बाली बात होगीकी आलाधिकारी कब कार्यवाही करते है।