उसैहत: गोकशी करने वाले अभियुक्त पर एन0एस0ए0 की कार्यवाही कर जेल भेजा।

 बदायूँ/उसैहत: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार द्वारा दिये गये गोकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के आदेश के अनुपालन में थाना उसैहत पुलिस द्वारा ग्राम मसूदपुर के जंगलों में गोकशी करते हुए पकडे गये अभियुक्त नाजिम पुत्र बंगाली बाबू निवासी ग्राम मसूदपुर थाना उसैहत जिला बदायूं के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन0एस0ए0) के तहत कडी कार्यवाही की गयी । पूर्व में दिनांक 20.06.2018 को स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त नाजिम उपरोक्त को मसूदपुर के जंगलों में गोकशी करते हुए पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से गौ मांस, मांस काटने के औजार एवं एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये थे । नाजिम उपरोक्त अपने साथियों के साथ काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त था जिसे पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.