उसैहत: चोरी के मुकदमे में वांछित दो शातिर अपराधियों को मय सामान के गिरफ्तार कर जेल भेजा।

उसैहत: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी व नकबजनी के पंजीकृत अभियोगों के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में थाना उसैहत पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.09.2018 को अभियुक्त मनोज पुत्र आशाराम निवासी गिल्टईया थाना उसावां जनपद बदायूं को करीमनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 168/18 धारा 457/380 भादवि में चोरी जेवरात जिनमें सोने का टीका, अंगूठी, एक जोडी पायल, कमरबन्द व दो बिछुए बरामद हुए । अभियुक्त मनोज उपरोक्त की निशांदेही पर उसके साथी अभियुक्त गुड्डू पुत्र बारुद्दीन निवासी मसूदपुरा थाना उसैहत जनपद बदायूं को स्थान उसैहत कादरचौक रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक सैमसंग मोबाइल फोन एवं 2900/- रु0 नगद बरामद हुए । इसके अतिरिक्त अभि0 मनोज उपरोक्त की निशांदेही पर मु0अ0सं0 254/18 धारा 379/411 भादवि में चोरी हुआ डीजल पम्प सैट उसैहत म्याऊ रोड पर जंगल से बरामद किया गया । दोनो अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.