उसैहत: पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपरकरण सहित एक गिरफ्तार।
बदायूँ/उसैहत: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत थाना उसैहत पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.09.2018 को स्थान भोजनगला के जंगल से अभियुक्त ध्यानपाल पुत्र फूल सिंह निवासी भोजनगला थाना उसैहत जनपद बदायूं को कच्ची शराब बनाते हुए मय एक प्लास्टिक की जरीकेन में 15 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण लहन, चूल्हा आदि बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभि0 ध्यानपाल उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।