एक-एक दिन में चार-चार मौंतों से दहले भसुन्दरा वासी, प्रधानपति व अंगानबाड़ी भी डेंगू की चपेट में

बदायूं उत्तर प्रदेश।
उसहैत: विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत भसुन्दरा में बीती रात सहित आज रविवार को बुखार से एक पुरूष व तीन महिला सहित चार की मौत हुई है। आपको बतादें कि गांव के ही अकबर पुत्र नब्वी एक बेहद गरीब व्यक्ति हैं जो कि अपनी पत्नी जैतून की तवियत बिगड़ने पर उन्हे दवाई दिलाई थी जोकि उनकी संगिनी ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया।
मृतक जैतून का फाइल फोटो।
वहीं मुन्ने पुत्र मिट्ठू, रिहाना पुत्री कमालुद्दीन, अनवरी पत्नी हब्बू को भी बुखार ने अपनी पकड़ में लेकर उपरोक्त सभी को भी मौत की नीद सुला दिया। वहीं बीते दिन गांव निवासी मुन्ने की पत्नी रिहाना की बुधवार देर रात मौत हो गई थी। भसुन्दरा गांव में लगभग एक मांह पहले से बुखार फैला हुआ है। जिसमे गांव में लगभग एक हजार से अधिक लोग ग्रस्त हुए हैं। और अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं। वहीं जेई घनश्याम ने नाला निर्माण तो कराया है किन्तु नाले के पानी को निकलने की कोई व्यवस्था नही की है इस गंदे पानी में तेजी से पनप रहा है डेंगू और मलेरिया का मच्छर।
जहां तहां भरा है गंदा पानी, पनप रहा डेंगू का लार्वा।
बता दें उसावां स्वास्थ केंद्र के डाक्टरों ने 2 बार कैम्प लगाकर गांव में दवाईयां लोगो को दी थी। इस तरह की खाना पूर्ति बाली दवाईयों से ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं मिला। दो बार दवाईयां देने के बाद विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिसके बाद से गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब प्रधान पति रमजान अली सहित गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सितारा बेगम भी डेंगू की चपेट में है। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।