एनएसएस शिविर में लगा निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा कैम्प

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बिसौली- क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर के तीसरे दिन ग्राम राजपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिसौली की डॉ शिवानी वाष्णेय,डॉ शहनवाज व डॉ नेहा उपाध्याय के निर्देशन में चिकित्सीय शिविर लगाया गया।
ग्रामीणों ने इस निःशुल्क स्वास्थ शिविर में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट आदि की जाँच कराई गयी। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा दल ने ग्रामीणों का आवश्कता के अनुरूप स्वस्थ परीक्षण कराने की सलाह दी। उक्त अवसर पर चयनित ग्राम के लगभग 135 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनएसएस शिविर के कार्यक्रमधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य ही लोगों के दुखों का उन्मूलन और निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करना है। उक्त अवसर पर डॉ शिवानी वाष्णेय ने शिविर के स्वयंसेवकों को इस स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर जानकारियां दी।
मरीजों को चिकित्सीय जांच में आवश्यक्तानुसार चिकित्सकीय परामर्श दिया। वहीं स्थानीय ग्रामीण इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर की प्रसंशा करते नहीं थक रहे थे।इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ० नरेश चन्द, शहादत बख्श, नीरज चौहान ललित सिंह, अतुल शर्मा, सोनम शर्मा, कशिश, महक, काजल, कुमकुम, मिथलेश, आलोक भूपेंद्र सिहं सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा