एसओ राजीव कुमार ने उसहैत थाने की जिम्मेदारी संभाली ।

बदायूं: सहसवान कोतवाली में बरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत राजीव कुमार को जनपद के तेज़तर्रार एसएसपी अशोक कुमार ने उसहैत थाने की कमान सोपी है। अब तक उझानी व् सहसवान जैसी महत्वपूर्ण कोतवाली में अपनी कार्यकुशलता और फ़र्ज़ के प्रति लगन दर्शा चुके एसएसआई राजीव कुमार को कप्तान ने कटरी के इस अहम थाने की ज़िम्मेदारी कुछ सोच समझकर ही दी होगी। एसओ राजीव कुमार उसहैत थाने की जिम्मेदारी वखुव निभाएगे ।