ओरछी क्षेत्र के जंगलों में अवैध रूप से खनन शुरू, अधिकारी मौन साधे हुए खनन माफिया हुए हावी

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
ओरछी : थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में ओरछी के जंगल में अवैध खनन चल रहा है। ओरछी के जंगल से मिटटी उठकर जिला संभल के गांव बेहतरी में जा रही थी। जिसकी सूचना खनन अधिकारी को हुई तो खनन अधिकारी ने आकर मिटटी डालकर आ रहे चार ट्रैक्टर तथा मिटटी डालने जा रहे दो टैक्टरों को जिला संभल की सीमा में पकड़ लिया और थाना बनियाठेर में सुपुर्द कर दिए।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में जिला संभल के खनन माफिया आकर डेरा डाले हुए है लोगो के खेतो में काफी गहरा गड्डा बनाकर चले जाते है और एक दो चार ट्राली की आड़ में अपना अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। औरछी क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन चालू है दिन और रात खनन माफिया फर्राटा भरते नजर आते हैं ठंड होने की वजह से रात के समय में अनेकों ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से चलती रहती हैं।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा