कछला: कस्बे में फैल रहे संक्रमण रोग/रोगों से परेशान

बदायूँ/उझानी -कछला।नगर पंचायत मे दिन व दिन संक्रमक रोग फैलते जा रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह से परेशान हैं।दिन व दिन बुखार,मलेरिया,वायरल आदि बुखार से पीड़ित मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं जिससे अभी तक काफी लोगों की मौत हो चुकी है और लोगों में डर पैदा होता जा रहा है।अस्पतालो में मरीजों की लम्बी लम्बी लाइनें लगी हुई हैं।इस समय कछला क्षेत्र में भी बीमारी का प्रकोप से लोग जूझ रहे हैं।इस कछला नगर पंचायत मे राजकुमार 35,शिवा 18,अजय 13,अंजली 10, महादेवी शर्मा 50,रीतातोमर 32, वंशीतोमर,अमन तोमर 15, मुन्नीदेवी 50,रक्षपाल तोमर, बलजीत कश्यप 32,कमलेश 28, भावना 2,संजय कश्यप का पुत्र शिवम् 9,राजाजी 5,चौखेलाल कश्यप आदि गम्भीर रूप से बीमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.