कछला गंगा में डुबकी लगाते समय चार युवक डूबे/एक लापता। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी- कछला गंगा स्नान को गये एक ही परिवार के चार लोग डुबकी लगाते समय तेज धारा में बह गये।घोताखोरों ने तीन लोगों को बचाया एक की खोज की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुवह मध्यप्रदेश सिविल लाइन मुरैना गाँधी कॉलोनी का एक परिवार कछला गंगा स्नान करने के लिए आये थे। गंगा स्नान करते समय मनोज पुत्र दर्शन सिंह उम्र 40 वर्ष,कमलेश पुत्र रामगोविन्द उम्र 40, जितेन्द्र पुत्र जगदीश उम्र 38 ब दिनेश पुत्र वैजनाथ उम्र 28 चारों चचेरे तहेरे भाई हैं जो कि गंगा स्नान करते समय तेज धारा में बह निकले।वहां स्नान करते समय जब लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाकर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे।शोर सुनकर फौरन गोताखोरों ने उन्हें ढूंढ्ना शुरु कर दिया।जिसमें गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद मनोज,कमलेश,रामगाेविन्द को तो बचा लिया लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक दिनेश का कोई पता नहीं चल पाया है।गोताखोर उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटे हुए हैं।बताते हैं दिनेश के एक तीन साल का बच्चा भी है।घटना की सूचना मिलते ही कछला चौकी पुलिस व डायल 100 गाड़ी मौके पर पहुँच गयी है।दिनेश के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।