कछला: पं0 गोविंद बल्लभ पंत की 131वी जयंती पर हुआ रंगारंग समारोह।

बदायूँ/कछला: थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कछला मैं पं0 गोविन्द बल्लभ पंत महाविद्यालय में पंत जी की 131 वी जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन डॉ0 फैज़ान अहमद प्राचार्य एवं प्रबन्धक श्री विपिन भारद्वाज की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री उमेश गौतम महापौर बरेलीरहे।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की क्षात्राओ द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, उसके बाद क्षात्राओ ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
क्षात्र-क्षात्राओ को संबोधित करते हुए श्री उमेश गौतम ने कहा कि पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी का व्यक्तित्व बहुत ही साफ सुथरा था, हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, उनके आदर्शों पर चलकर हम अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते है।एम0एल0सी0 डॉ0 जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ ने पंत जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने चाहिय।
उपरोकर अवसर श्री आर0के0 शर्मा विधायक बिल्सी, श्री प्रेमस्वरूप पाठक पूर्व विधायक, श्री उमेश मिश्रा, श्री रामशंकर भारद्वाज संरक्षक महाविद्यालय, श्री डी0एस0 त्यागी पूर्व प्राचार्य, श्री किशन शर्मा, श्री प्रदीप गोयल, श्री मुकेश तोमर, श्री राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा संचालन प्रोफेसर विशाल जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.