कछला में चला पॉलीथिन अभियान। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी -कछला।नगर पंचायत में आज पालोथिन अभियान चलाया गया जिसमें सारे बाजार में दुकान दुकान जाकर पालोथिन चैक की गयीं।पालोथिन चैक होती देख दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज नगर पंचायत कछला के ई० ओ० संजय तिवारी नगर पालिका के जितेन्द्र चौहान,राधे श्याम,धीरेन्द्र शर्मा,राजकुमार व पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम,कांस्टेबिल अनुज व कांस्टेबिल जसवन्त ने बाजार में जाकर दुकान दुकान जाकर पालोथिन चैक कर कुछ दुकानों पर पालोथिन ज़ब्त कर हज़ार हजार रुपये का जुर्माना भी डाला और आईन्दा पालोथिन न बेचने की कडी चेतावनी भी दी।