कछला में फिर से आग ने मचाई तबाही। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: नगर पंचायत कछला से सटे रमनगला में आज सुबह करीब नौ बजे अचानक लगी भीषण आग से तीन घरों का अनाज भूसा व् घरेलू सामान आदि जलकर स्वाह हो गया l ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर सब कुछ तबाह कर दिया lइससे पूर्व भी भीषण अग्नि कांड से लाखों का सामान जलकर रख हो गया था तथा डेढ़ दर्जन से अधिक पशुओं की जलकर मौत हो चुकी थी l
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: करीब 9 बजे ननाखेड़ा के मजरा रमनगला में अचानक लगी आग से तीन किसानों के घरों को बुरी तरह जलाकर रख कर दिया l आग लगते ही ग्रामीण दौड़ पड़े व आग पर काबू कर पाने की भरसक कोशिश की लेकिन तब आग ने भयानक रूप धारण करते हुए पलक झपकते ही सब कुछ जलाकर ख़ाक कर कर दिया l सुचना पर फायर ब्रिगेड वैन भी पहुच गयी और बामुश्किल आग पर काबू पाया l आग इतनी जबरदस्त थी कि उठते धुएं व् आग की लपटों से हाहाकार मच गया और इस तबाही से मीही लाल पुत्र ब्रज लाल की झोपडी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया lउसके बाद मीही लाल के भाई चन्द्र पाल का रखा अनाज व् भूसा आग की भेंट चढ़ चढ़ गया l दो घरों में तांडव करती विकराल रूप धारण कर आग ने सन्जु पुत्र भगवानदास की झोपडी में रखा अनाज व् भूसा आदि जलाकर खाक कर दिया l बताते चलें कि विगत दिनों कछला के वोहरा नगला में इससे भी भीषण आग लगी थी।जिसमें एक दर्जन से अधिक पशुओं की आग में जलकर मौत हो गयी थी और सारा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया था। और राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची थी कि आज फिर से आग ने तबाही मचाते हुए सब कुछ जलाकर रख कर दिया।आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी।
आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नही चला है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.