करोड़ों रुपए के खर्च से हो रहे रोड निर्माण की, गांव का पानी उड़ा देगा धज्जियां

बदायूं उत्तर प्रदेश।

म्याऊ/बदायूं। पूरा मामला विकास खंड उसावां की ग्राम पंचायत भसुंदरा स्थित पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण का है।

निर्माणाधीन रोड पर भरा पड़ा है गांव का गंदा पानी।

जहां शासन द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च करने के बाद उसहैत-म्याऊं पीडब्ल्यूडी रोड का निर्माण कराया जा रहा है बता दें वही रोड के किनारे गांव भसुंदरा स्थित है जिसके किनारे पीडब्ल्यूडी रोड पर गांव का गंदा पानी बह रहा है। वहीं पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, क्या काली सड़क पानी का मुकाबला कर पाएगी या नहीं। यह तो निर्माण के बाद की हकीकत ही बताएगी फिलहाल।

गंदे पानी से पनप रहीं हैं नई नई बीमारियां।

बताते चलें कि गांव भसुंदरा में सड़क निर्माण के दौरान गांव के पानी को निकालने की पीडब्ल्यूडी अथवा ग्राम पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं गंदे पानी की समस्याओं से घिरे डॉक्टर सिराज अहमद ने बताया कि उनके घर के पास बड़ी बड़ी खंतियां खुदवा रखीं हैं। जिनमें गंदा पानी एकत्रित है वही स्वच्छता की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

घर के सामने खुदवा दी है दो मीटर की खंती।

अब देखना यह होगा क्या शासन प्रशासन इस गांव के गंदे पानी को निकालने के लिए रोड पढ़ने से पहले नाला निर्माण कराएगा या नहीं या फिर करोड़ों रुपए की रोड को गांव के गंदे पानी के हवाले छोड़ दिया जाएगा, अगर इस रोड को यूं ही पानी के हवाले छोड़ दिया गया तो रोड की धज्जियां उड़ते देर नहीं लगेगी। अब देखना यह होगा कि इस खबर पर आलाधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं, रोड बनने से पहले नाला निर्माण होगा या नहीं या सरकारी धन का दुर्पयोग करके सरकार को पलीता लगा दिया जायेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।