कर्नाटक में सत्ता का नया नाटक, बीजेपी को रोकने के लिए अब कांग्रेस ने चला दांव
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे आ रहे हैं, सियासी गुणा-गणित का दौर तेज होता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से बीजेपी को कर्नाटक की सत्ता में आने से रोकने की कवायद में जुटी हुई है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक अगर कांग्रेस और जेडीएस साथ आ जाएं तो उनका आंकड़ा 112 के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगा। ऐसी स्थिति में वहां कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बन सकती है। कांग्रेस नेता इस कवायद में जुट चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से बात की है। इस बीच गुलाम नबी आजाद ने मीडिया के सामने आकर साफ कर दिया कि उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को लेकर ही ये बातचीत हुई है। फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी पार्टी ने कुछ नहीं कहा है।