काँग्रेस छोड़ कर आये अजीत गुर्जर का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
बदायूँ/बिल्सी: आज दिनांक 27 अगस्त को समाजवादी पार्टी के गाँधी नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर बिल्सी के कांग्रेस को छोड़ कर आये काँग्रेस के नगर अध्यक्ष अजीत गुर्जर का समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहतिशाम सिद्दीकी और समाजवादी पार्टी जिला सचिव रईस अहमद ने फूल मालाओं को पहनकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर के पार्टी में आने से पार्टी मज़बूत होगी
इस मौके पर शामे अली,मुश्ताक उस्मानी,शाकिर हुसैन, राहत अली,नन्ने राइन, लड्डन शेख,मुदब्बिर खां, आदि मौजूद रहे l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट