कांग्रेस कार्यालय जोगी पूरा में युवा कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवम संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रदीप अरोड़ा वार्ता हुई ।
बदायूँ: आज यूथ कांग्रेस बदायूँ की बैठक कांग्रेस कार्यालय जोगीपुरा बदायूँ में हुई जिसकी अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के बदायूँ अध्यक्ष शफी अहमद ने की जिसमे मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के पश्चिमी प्रदेशाध्यक्ष ओमवीर यादव रहे एवम विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम अति विशिष्ठ अतिथि यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश इन्चार्ज विशाल कुंद्रा रहे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव ने कहा कि 29 अप्रैल 2018 को राहुल गांधी जी दिल्ली में जनाक्रोश रैली के माध्यम से जो युवा एवम किसान के मुद्दे एवम हक की लेने के लिए जो हुंकार भरेंगे तो हमे भी चाहिए कि युवा इस रैली में ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़ कर भाग ले एवम राहुल जी की आवाज़ एवम हौसले को बुलंद करने का काम करेंगे और युवाओं की जनाक्रोश रैली में बहुत बड़ी भागीदारी होनी चाहिए जिसके लिए में आज आप लोगो के बीच मे आया हु। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा कि अब वक्त है बदलाव के नारे के साथ आप युवाओ का वक़्त है आप इसे बदलिए और भाजपा के झूठ का मुखोटे को उतार के फेकने की जरूरत है उनकी सरकार है बहुमत की सरकार है उपवास वो करते है कैंडल मार्च वो करते है जिसकी सरकार होती है उसको कार्यवाही करनी चाहिए ना कि उपवास एवम कैंडल मार्च जैसी नोटंकी जनता को झूठ बोल कर भाजपा ने जो सरकार बनाई है वो सरकार को बेनकाब करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी 29 को दिल्ली के राम लीला मैदान में एक विशाल जनसभा जनाक्रोश रेलत करने वाले है उसमें कांग्रेस कार्यालय जोगीपुरा से बसे जाएगी जो कि 28 की शाम 8 बजे निकलेगी और हमे चाहिए कि आप युवाओ की महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए मेने पहले भी कहा है अब भी कहुगा की हम आपके साथ है हमारे से जो भी सहयोग चाहिए आप युवा कांग्रेस हमे बताये आप कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ हो बेठक के अतिविशिष्ट अतिथि सोशल मीडिया के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश इन्चार्ज श्री विशाल कुंद्रा ने कहा कि भाजपा ने जो सोशल मीडिया के जरिये झूट फैलाने का काम किया है सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके ही भाजपा ने सरकार बनाई है हमे चाहिए कि हमे सोशल मीडिया में एक्टिव होक सोशल मीडिया के जरिये भाजपा का फोटो झूट, नामकरण झूट, साम्प्रदयिक झूट, एवम नफरत फैलाने के कामो को रोकना होगा और जनता को बताना होगा कि अब आमजन के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही हितेषी है और कांग्रेस ही युवा एवम किसानों की बात करती है बदायूँ में श्री शफ़ी अहमद से हम आग्रह करते है कि जल्द से जल्द वे सोशल मीडिया की एक मजबूत टीम बना के हमसे अप्रूवल करवा के घोषणा करे बैठक की अध्यक्षता एवम संचालन कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष जी को भरोसा दिलाते है कि आप राहुल जी के एक सच्चे साथी है और राहुल जी के जनआक्रोश रैली के सम्बंध में बदायूँ आये है तो यह कि यूथ कांग्रेस भी आपको निराश नही करेगी मंडल में सबसे ज्यादा युवा बदायूँ से ही होंगे बैठक के बाद कार्यकर्ता एवम कमेटी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी एवम प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के द्वारा शफी अहमद ने की जिसमे रामप्रताप सिंह को दातागंज विधानसभा का अध्यक्ष, नाजिम कुरेशी को बदायूँ महासचिव एवम दहगवा ब्लॉक प्रभारी एवम डॉक्टर शेख सिराज को सहसवान नगर अध्यक्ष और ललित रस्तोगी को बदायूँ नगर उपाध्यक्ष, अज़हर अली और अनब को बदायूँ महासचिव घोषित किया गया, मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव राठौर ने भी विचार व्यक्त किये बैठक में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष चांद बाबू, युवा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सबलू खान, रविन्द्र, शहबाज, फरमान, मोहम्मद नक्की, मोहम्मद अली, आशु खान, पंकज कुमार, लाल मियां चौधरी, सुनील नेताजी कार्यकर्ता एवम युवा आदि मौजूद रहे ।