कादरचौक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवा में बच्चों को वाटर कूलर देकर सम्मानित करते गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा।

बदायूँ/कादरचौक: पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवा में ‘‘ प्रवेशोत्सव ‘‘ धूमधाम से मना। बालिकाओं ने शिक्षाप्रद गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गायत्री परिवार की ओर से बच्चों को वाटर कूलर दिया गया, बच्चों के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे नैतिक जीवनमूल्यों और श्रेष्ठ संस्कारों के निर्मल जल को पीकर वटवृक्ष बनें। महानताओं की गगनचंुबी शाखाओं से आच्छादित होकर परिवार और समाज को शीतल छाया दें। दिग्भ्रमित न हों, लक्ष्य का निर्धारण आगे बढ़ें। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण संभव है।
प्रधानाध्यापक कुदरत अली ने कहा कि बच्चे परिश्रमी बनें और अपने मर्यादित जीवन से धरा को स्वर्ग बनाएं। शिक्षिका सुधा मिश्रा ने बच्चों के विद्यालय में शीघ्र नामांकन के लिए ग्रामीणों से सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा शिक्षा और विद्या से बच्चों का उज्ज्वल भविष्य होगा। देश के श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे।
बालिकाओं ने शिक्षाप्रद ‘ ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने-हम घर घर में जाएंगे, नया सबेरा नया उजाला-इस धरती पर लाएंगे। ‘ सिंहनादों का जयघोष किया। ग्राम प्रधान सुआकली, प्रधानपति हरिओम सिंह, पूर्व प्राथमिक विद्यालय रेवा की प्रधानाध्यापिका दयावती ने संयुक्त रूप से बच्चों को सम्मानित किया। गायत्री परिवार की ओर से मिले वाटर कूलर पाकर बच्चे खुश नजर आए। बच्चों का कहना था कि भीषण धूप और गर्मी में बच्चों को पीने के पानी के लिए बाहर जाना नहीं पडे़गा।
इस मौके पर ओम शर्मा, रनवीर सिंह, परमवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, अजमल खां, मधुवाला, कैलाश चंद्र रामनिवास, कल्लू, हरि सिंह, प्रेमसिंह, प्रदीप कुमार, भिकारी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *