कादरचौक पुलिस ने 04 मो0सा0 सहित 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन मे जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा दिनांक 05.08.2018 को मुखबिर की सूचना पर स्थान भोजपुर से धनूपुरा रोड पर यूकेलिपटिस फार्म में ट्यूबवेल के पास बेचने की फिराक में अलग-अलग मो0सा0 पर बैठे हुए शातिर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र उर्फ वीरा पुत्र गोपी व 2. दिनेश पुत्र भंवरलाल निवासीगण धनूपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं को मौके से 04 चोरी की मो0साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/18 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 06.08.2018 को उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय जनपद बदायूं के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

विवरण बरामदगी-

1. पल्सर 180 सीसी, रंग लाल, बिना नम्बर प्लेट, जिसका चेचिस नं0 MD2DHDJZZUCB12359 इंजन नं0 DJGBUB65513, जिस पर जितेन्द्र उर्फ वीरा उपरोक्त बैठा था ।
2. डिस्कवर 125 सीसी, रंग काला एवं लाल पट्टी रजि0 नं0 UP24S 1608 जिसका चेचिस नं0 MD2A15BZ5CDG28722 व इंचन नं0 JZZPCG25506, जिस पर दिनेश उपरोक्त बैठा हुआ था ।
3. स्पलैन्डर प्रो आधी अधूरी नम्बर प्लेट नं0 UP24, चेचिस नं0 MBLHAIB एवं इंजन नं0 HA10ELE ।
4. डिस्कवर 100 सीसी, रंग लाल व सफेट पट्टी, रजि0 नं0 UP24 1939 जिसका चेचिस नं0 SPAZZVDO50930 व इंजन नं0 JBUBVB46403 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.