कादरचौक: पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार कर जेल भेजे ।

बदायूँ: थाना कादरचौक के अंतुईया गांव कि आवेदिका पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय राम नारायण द्वारा SDM सदर के यहां एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें गांव के व्यक्तियों द्वारा आवेदिका की जगह पर भैस बाधकर कब्जा कर लेने के संबंध में था । प्रार्थना पत्र की जांच हेतु एसडीएम सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कादरचौक को कब्जा मुक्त कराने हेतु आदेशित किया गया तो प्रभारी निरीक्षक कादरचौक मय पुलिस बल के ग्राम अंतुईया पहुंचे और आवेदिका की जगह को कब्जा मुक्त कराने हेतु दुर्गेश पुत्र किशनलाल से कब्जा छोड़ने के लिए कहा तो उस समय दुर्गेश पुत्र किशनलाल ने कब्जा छोड़ दिया प्रभारी निरीक्षक कादरचौक अन्य कार्यसरकार हेतु क्षेत्र में रवाना हो गये । अन्तुईया गाँव में 01 उ0नि0 व 02 आरक्षी को मौके पर छोड़ा गया इस बीच ग्राम प्रधान पति तेजपाल अपने अन्य साथियों के साथ पुरुषों और महिलाओं को लेकर एक राय होकर पुष्पा देवी के घर में आग लगा दी व मारपीट कर गाली-गलौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देकर जान से मारने की नियत से पुष्पा देवी के परिवार को आग में घसीट कर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं यह बात आरक्षी कुलदीप ने प्रभारी निरीक्षक को बतायी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुनः मय फोर्स पहुंचे तो देखा कि वहां काफी भीड़-भाड़ थी जो पुष्पा देवी के घर को घेरे हुए थे । पुलिस को देख कर लोग तितर-बितर होने लगे इस संबंध में पुष्पा देवी ने लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना कादरचौक पर मुकदमा अपराध संख्या 172/18 धारा 147/323/436/452/504/506/307 IPC बनाम 20 लोग नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत हुआ । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा प्रभारी निरीक्षक कादरचौक को निर्देशित किया गया कि ऐसे असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए जिसके परिणाम स्वरुप थाना कादरचौक पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.06.2018 को नामजद अभियुक्त 1. दुर्वेश पुत्र किशनलाल 2.तेजपाल पुत्र प्रेमपाल 3.प्रेमपाल पुत्र पातीराम 4.फूल सिंह पुत्र पीताम्बर 5.महेंद्र पुत्र कोमिल 6.वीरपाल पुत्र खंजन 7.नेम चंद्र पुत्र त्रिलोकीनाथ 8.सत्यपाल पुत्र श्यामलाल 9.मुन्ना लाल पुत्र श्यामलाल को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.