कादरचौक व कोतवाली बदायूँ में हुई लूट व चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा तथा लूट का माल बरामद

बदायूँ: नगीना किन्नर पत्नी रियाज निवासी कादरचौक थाना कादरचौक जनपद बदायूँ के घर लूट की घटना घटित हुई जिसके सम्बन्ध मु0अ0सं0 132/18 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात थाना कादरचौक पर पंजीकृत कराया गया तथा दिनांक 30/31-03-2018 की रात वादी विजयवीर सिंह पुत्र जयवीर सिंह नि0 शिवपुरम गली नं0-1 थाना कोतवाली बदायूँ के घर अज्ञात अभियुक्तो द्वारा चोरी कर ली गयी थी । जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 147/18 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था । अभियोगों उपरोक्त का प्राथमिकता के आधार पर खुलासा करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी उझानी व नगर, प्रभारी निरीक्षक कादरचौक व कोतवाली को घटनाओ का अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी उझानी/नगर के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु थाना कादरचौक व कोतवाली पर टीमों का गठन किया गया तथा सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई तथा आज दिनांक 15.05.2018 को क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में काम कर रही टीमों द्वारा अभियुक्त 1. फैमुद्दीन पुत्र अब्दुल्ले निवासी मोहम्मदगंज थाना कादरचौक, 2. बिलाल पुत्र पप्पू निवासी इस्लामिया वाली गढिया के पास ककराला थाना अलापुर 3. राम प्रसाद उर्फ रामपाल उर्फ राजू कावड़िया पुत्र तेजराम निवासी भोजपुर थाना कादरचौक को दौराने तलाश संदिग्ध व्यक्तियों व वांछित अपराधी अभियान के दौरान ग्राम चौरेड़ा के पास अमरूद के बाग से हिरासत में लिया गया तथा पूछ-ताछ की गयी पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा कादरचौक में किन्नर के घर लूट व शिवपुरम बदायूँ की चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से कादरचौक की लूट के 6000 रू0 नगद, तीन पायल चांदी की एक पनिया, 315 बोर चार जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर जिस की नाल में जिंदा कारतूस फंसा हुआ बरामद हुए तथा शिवपुरम कोतवाली बदायूँ की चोरी के 4500 रू0 नगद, पाजेव, एक नारियल चाँदी, एक प्लेट व एक सिक्का चाँदी के बरामद हुये । अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि कादरचौक की लूट की घटना में हम तीनों के साथ नामेअली पुत्र सलीअहमद नि0 बार्ड नं0 24 ककराला थाना अलापुर बदायूँ भी साथ में था । तथा शिवपुरम की घटना तीनों अभियुक्तगणों द्वारा करना स्वीकार किया गया । अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में उक्त दोनों घटनाओं का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी उझानी के कुशल नेतृत्व में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.