कादरचौक: शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग बाप की चाकू से काट कर हत्या कर दी।
बदायूं मे रिश्तों कॊ शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आयी जहा एक शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग बाप की चाकू से काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है
दरसल पूरा मामला है थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव मोहम्मदगंज का है हत्यारे बेटे हरिशंकर ने अपने पिता हिमाचल की खूर्पी औेर चाकू से काट कर हत्या कर दी परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया की हरिशंकर शराबी है वह शराब पीकर आये दिन गाँव व घर में हंगामा और परिवार के साथ मार पीट करता था इससे पहले भी वह घर वालों पर जानलेवा हमला कर चुका है बीती रात शराब के नशे में घर आया और झगडा शुरू कर दिया पिता ने बीच बचाव किया तो वह आपा खो बैठा और उसने अपने बुजुर्ग बाप सिद्धार्थ की चाकू से काटकर हत्या कर दी
वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक कॊ हिरासत मे लेकर शव कॊ कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है पूरे मामले की जाँच की जा रहीं है की किन वजह से बेटे ने पिता की हत्या की अभी तक पता यह चल पाया है की यह शराबी है शराब के नशे मे आये दिन घर मे झगडा फ़साद करता है रात वही शराब के नशे मे ही आरोपी ने घटना कॊ अंजाम दिया है