कादरचौक: 30 लीटर कच्ची शराब, 250 ग्राम यूरिया एवं 150 ग्राम नौसादर सहित एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त सूरज पुत्र अशोक निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.08.2018 को थाना कादरचौक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भोजपुर के जंगल से एक व्यक्ति अपने ऑटो से अवैध कच्ची व मिलावटी शराब को इधर-उधर ले जाता है व बेचता है । इस सूचना पर थाना कादरचौक पुलिस टीम ने ऑटो को भोजपुर के जंगल से पकड लिया । पकडे हुए व्यक्ति ने अपना नाम सूरज उपरोक्त बताया एवं तीन पहिया ऑटो नं0 UP24 3719 की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर रखी हुई 30 लीटर कच्ची मिलावटी शराब, 250 ग्राम यूरिया व 150 ग्राम नौसादर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 242/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त सूरज उपरोक्त को माननीय न्यायालय जनपद बदायूँ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।