कादरचौक: 5 वर्ष से फरार चल रहा मफरूर गिरफ्तार।
बदायूँ: थाना कादरचौक पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 353/14 धारा 452/376/506 आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट में अभियुक्त अकरम हुसैन आदि दो नफर के विरुद्ध दिनांक 21/7/2014 को थाना स्थानीय द्वारा मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था ।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया । यह वाद मा0 न्यायालय एडीजे-8 में विचाराधीन है मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कादरचौक को तलब कर, करीब 5 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्तगणों की 10 दिवस के अंदर गिरफ्तारी करने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा अवगत कराया गया था । जिस के अनुपालन में दिनांक 08.06.2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय उझानी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कादरचौक के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.06.2018 को थाना हाजा पर नियुक्त उ0नि0 श्री रामकुमार सिंह व कां0 410 मो0 इजहार को शाहदरा दिल्ली एल-450 गली नं0-5 थाना नंदनगरी शाहदरा दिल्ली गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया । दबिश पर अभियुक्त अकरम हुसैन पुत्र फारुख हुसैन निवासी ग्राम भदशिया थाना कादरचौक बदायूं, दिल्ली में उक्त पते पर मौजूद मिला जिसे बामशक्कत समय 22:30 बजे गिरफ्तार कर आज 09.06.2018 को समय 6:15 बजे थाने पर दाखिल किया गया । अकरम उपरोक्त के माननीय न्यायालय एडीजे-08 बदायूँ से कुर्की वारण्ट भी प्राप्त हुये है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त अकरम को समय से मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेजा ।