कासगंज: खतरे में पड़े योगी, पायलट की सूझबूझ से हुई सुरक्षित लैंडिंग/पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियर सस्पेंड
कासगंज: मंगलवार को कासगंज पहुंचे योगी के हेलीकप्टर को आपात स्थित में एक खेत में उतारना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। योगी ने आंधी तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर मदद का आश्वासन दिया। सूत्रों ने बताया कि जिस जगह हेलीकप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाया गया था, वहां आसपास बहुत पेड़ होने की वजह से पायलट ने हेलीकप्टर उतारने से मना कर दिया। बाद में पायलट ने हेलीकप्टर को एक खेत में उतारा।
कासगंज में सीएम हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का मामला
पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियर सस्पेंड किए गए
कासगंज में सीएम के लिए बने हेलीपैड में खराबी
हेलीपैड तकनीकी रुप से सही नहीं बना था
हेलीपैड के बजाए खेत में उतारना पड़ा था चॉपर
अधिशाषी अभियंता, अवर और सहायक सस्पेंड।