कुरान-खॉनी के बाद, जुनैरा इलेक्ट्रिकल्स का हुआ उद्घाटन

बदायूं/उत्तरप्रदेश।

डहरपुर कलां/दातागंज। इलेक्ट्रिक गुरु नासिर हुसैन ने आज करीब दोपहर 12:00 बजे डहरपुर कलां पहुंच कर शीतल मेडिकल स्टोर के सामने जुनैरा इलेक्ट्रिकल्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।

जीवन के नए अध्याय की शुरूआत करने की तमन्ना सभी की होती है। पूरा मामला दातागंज के डहरपुर कलां का है। जहां एक छोटा परिवार बड़े ही खुशी से अपना जीवन यापन कर रहा है। वता दें परिवार में पिता पुत्तन बाबू सरकारी मुलाजिम हैं, और उनके दो पुत्र हैं बड़े पुत्र डा० सलमान अंसारी ने डी-फार्मा कर अपनी डाक्टरी की दुकान खोल नई पारी की शुरुआत की थी। वहीं छोटे पुत्र सालिम अंसारी को भी श्री बाबू डी-फार्मा कराना चाहते थे, किन्तु छोटे पुत्र की डी-फार्मा में कोई रूचि नहीं देख, फिर उन्होने दातागंज स्थित एक इलैक्ट्रॉनिक की दुकान पर इलैक्ट्रक कार्य सिखाकर अपने छोटे पुत्र को ढेर सारी दुआओं के साथ उसके जीवन का नया अध्याय शुरू कराया।

वही उस्ताद नासिर हुसैन ने वताया कि हमारा शिष्य सालिम अंसारी होनहार बच्चा है उसने बड़े ही लगन के साथ इलेक्ट्रिक का पूरा कार्य सीख कर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है हम जरूरत पढ़ने पर उसे हर समय मदद को तैयार हैं। उन्होने उसे ढ़ेर सारी दुआएं दीं।

उद्घाटन के इस कार्यक्रम में मस्जिद के इमाम साहब सहित डॉक्टर पुत्तन बाबू व गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। न्यू इलेक्ट्रिक दुकान खुलने से गांव में खुशी का माहौल है।

समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।