कुवरगांव: पुष्पेंद्र की सूजा मारकर की हत्या।
बदायूँ: थाना कुंवर गांव के ग्राम कासमपुर में पुष्पेंद्र (40) पुत्र सोनपाल सिंह निवासी राजपुर थाना आंवला जनपद बरेली बालाजी प्लांट पर दूध की गाड़ी चलाता था तथा बर्फ की सिल्ली थोक में बेचने का भी काम करता था । ग्राम कासिमपुर निवासी भूरा पुत्र अलीशेन ने बर्फ की सिल्ली खरीदने पर रुपए के लेन देन की बात को लेकर पुष्पेंद्र से विवाद हो गया । जिसमें भूरा द्वारा पुष्पेंद्र के सीने पर सिल्ली तोड़ने वाला सूजा मारकर घायल कर दिया। मौके पर डायल सौ की पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आयी जहां पुष्पेंद्र को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । जिस संबंध में थाना कुवंरगाव पर मुकदमा अपराध संख्या 191/18 धारा 302 आईपीसी बनाम भूरा आदि दो अभि0 के पंजीकृत किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कुंवरगांव को आदेशित किया गया है ।