कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट: कोरिया:-चिरिमिरी
कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में कल का पहला मैच Y.C.C.छोटा बाजार बनाम 44 इलेवेन पोड़ी के बीच खेला गया, पोड़ी की टीम टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लेते हुए छोटा बाजार को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया जीतू 55 रन, सीमा 39 रन एवं राजा के 10 रनों के आक्रमक पारी की मदद से निर्धारित 10 ओवरों में छोटाबाज़ार ने 126 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, पोड़ी की ओर से विशाल 1,अतुल 2, अमन ने 1 विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोड़ी की टीम 55 रन ही बना सकी पोड़ी की नंदू 18 रन, राहुल ने 15 रनों का योगदान दिया, छोटाबाज़ार की की ओर से शानदार 55 रन बनाने वाले जीतू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतान चौहान, सन्याल सिंह, दीपांकर राय बनर्जी,संदीप गौड़ के द्वारा प्रदान किया गया।
वही कल का दूसरा मैच स्टार बॉयस पोड़ी बनाम R.C.C. मनेंद्रगढ़ के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पोड़ी की टीम ने बॉलिंग का फैसला लेते हुए मनेंद्रगढ़ को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया, अमित 27 रन, अविनाश 21 रन, की मदद से मनेंद्रगढ़ ने 71 रन बनाएं पोड़ी की ओर से संजय ने 2 , गणेश ने 2 विकेट हासिल किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोड़ी की टीम ने विक्रांता 37 रन, सुरेंद्र 23 रन कि आक्रमक पारी की मदद से जीत दर्ज करने में सफल रही, मनेंद्रगढ़ की ओर से गोविंद ने 1,वसीम ने 1विकेट हासिल किया, पोड़ी के विक्रांता मैन ऑफ द मैच रहे।
साथी कल का तीसरा मैच इंडियन स्पोर्ट्स हल्दीबाड़ी बनाम कटकोना के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन स्पोर्ट्स की टीम ने अपने कप्तान संतोष दलाई के मात्र 32 गेंदों पर 101रन,बंटी 37 रन, सुरेंद्र 41रनों की शानदार परियों से 191 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटकोना की टीम 91 रनों पर आल आउट हो गई, कटकोना की ओर से विकाश 36,अंगराज 24 एवं सागर ने 17 रन बनाए, वही इंडियन स्पोर्ट्स की ओर से गोलु 1,आकाश 2 विकेट लेने में सफल रहे,इंडियन स्पोर्ट्स के कप्तान संतोष दलाई जी को शानदार शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार खेल परिषद चिरिमिरी के संयोजक संजय सिंह ,विक्की नाहक, अनीश यादव,राधेश्याम यादव के द्वारा प्रदान किया गया।