कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया/चिरिमिरी: शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में कल का पहला सद्भावना मैच अधिवक्ता संघ चिरमिरी बनाम अधिवक्ता संघ मनेन्द्रगढ़ के बीच खेला गया, टॉस जीत कर अधिवक्ता संघ चिरमिरी ने बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए निर्धारित12ओवरों में शाहिद महमूद47,जोशी डे के 32 रनों की मदद से103 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही,मनेन्द्रगढ़ की ओर से कल्याण 2,राजेन्द्र 2 विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ की टीम रवि विश्वास 64,कल्याण17 एवं रवि साहू के 16 रनों की पारी से मैच जीतने में सफल रही।
मनेन्द्रगढ़ टीम की कप्तानी कर रहे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सम्मानीय श्री महेश कुमार राज जी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि विश्वास(64 रन)को प्रदान किया गया, साथ ही खेल परिषद चिरमिरी के संयोजक संजय सिंह के द्वारा सम्मानीय श्री महेश राज जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
वही कल का दूसरा मैच वॉयस 11अम्बिकापुर बनाम स्टार बॉयज छोटीबाज़ार के बीच खेला गया, टॉस जीतकर छोटीबाज़ार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष 16,शिवम11,प्रमोद10 रनों की मदद से 57 रन ही बना सकी अम्बिकापुर की ओर से रोहित 3, राधेश्याम 3,प्रकाश 2 विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्बिकापुर की टीम रोहित 31,प्रकाश के 23 रनों की पारी से मैच जितने में सफल रही,
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार रोहित को प्रदान किया गया।
साथ ही कल का तीसरा मैच बैड बॉयज हिरागिर बनाम बॉयज 11 अम्बिकापुर के बीच खेला गया टॉस जीतकर हिरागिर बोलिंग का फैसला लेते हुए अम्बिकापुर को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, रोहित44,प्रकाश37 एवं अजय के39 रनों की पारी से अम्बिकापुर ने 129 रनो का स्कोर खड़ा किया,हिरागिर की ओर से रोशन 1,दीपक 1,विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिरागिर कप्तान अखिलेश यादव 45,सुशील 17, दीपक के12 रनों की मदद से 107 रन ही बना सकी, अम्बिकापुर की ओर से प्रिंस 2,राधेश्याम1,रोहित1विकेट लेने में सफल रहे,मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार खेल परिषद के संयोजक संजय सिंह,विक्की नाहक के द्वारा अपनी टीम के लिए शानदार 44 रन एवं1विकेट लेने पर अम्बिकापुर के रोहित को प्रदान किया गया।