कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट:कोरिया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में कल J & K कोतमा बनाम लव 11कोरिया के बीच खेले गए पहले मैच में J&K कोतमा विजयी रही, टॉस जीत कर J&K कोतमा ने बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए निर्धारित 10 ओवरों में पी.के.21,निश्चल 23,विजय के 11रनों की मदद से निर्धारित10 ओवरों में 90 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही, लव 11कोरिया की ओर से निम्मी 3,एम्ब्रोज 2,सतीश 2 विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरिया की टीम 57 रन ही बना सकी कोरिया के पुनीत 18,गोलू 19,जुनैद ने14 रनों का योगदान दिया, J & K कोतमा के सूरज 2,चुनमुन 1,निश्चल 1, पी.के.1 विकेट लेने में सफल रहे।
निश्चल को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार टी.के.सिंह,स्फीकुल्लाह सिद्दिकी,विनोद सिंह,सुनील एवं खेल परिषद चिरमिरी के संयोजक संजय सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
वही कल का दूसरा मैच पोड़ी 11 बनाम स्काई स्पोर्ट्स कोतमा के बीच खेला गया,जिसमे पोड़ी की टीम विजयी रही, टॉस जीतकर पोड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबु 60, दीपू 23,अंजुल 13,श्रीकांत के 10 रनो मदद से निर्धारित 10 ओवरों में 123 रनों स्कोर खड़ा करने में सफल रही, स्काई स्पोर्ट्स कोतमा की ओर से करण 3,शंकर 1,अब्दुल्ला 1,विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई स्पोर्ट्स कोतमा की टीम शानदार शुरुवात के बाद मध्य के ओवरों में लड़खड़ा गई और श्यामू 32, अमित15,शंकर के 14 रनों की मदद से 85 रन ही बना सकी, पोड़ी की ओर से बाबु 3, मंगल 2, श्रीकांत 1 विकेट लेने में सफल रहे, पोड़ी के कप्तान बाबू को उनके शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया।