कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट:चिरिमिरी (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: अंजनहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में कल आदर्श क्लब कोतमा बनाम इंडियन स्पोर्ट्स चिरमिरि के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में इंडियन स्पोर्ट्स चिरमीरी ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीत कर इंडियन स्पोर्ट्स चिरमीरी ने बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए सोनू 36,संतोष दलाई 22,प्रणावकर 9,सोनू के 9 रनों की मदद से निर्धारित10 ओवरों में 109 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही, आदर्श क्लब कोतमा की ओर से सिप्पू 3,आकाश 3, केशव 3 विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श क्लब कोतमा की टीम इमरान 24,सिप्पू के 33 रनों के शानदार शुरुवात के बाद लगातार विकेट पतन से लड़खड़ाते हुए 83 रनों पर सिमट, इंडियन स्पोर्ट्स चिरमीरी की ओर से राजा 2,संतोष 2,प्रणावकर 2,बंटी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार खेल परिषद चिरमीरी के संयोजक संजय सिंह, सफीकउल्ला सिद्धकी के द्वारा चिरमीरी के संतोष दलाई को प्रदान किया गया।
वही कल पी.सी.सी.पटना बनाम लंकाशायर गोदरीपारा के बीच खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पी.सी.सी.पटना विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।
पी.सी.सी.पटना ने टीम टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लेते हुए लंकाशायर को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया,हैदर27,विजय 6,ए.टी.राव 9 रनों की मदद से लंकाशायर ने निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन बनाने में सफल रही, पटना की ओर से सद्दाम 4,विजय 2, कमलेश1विकेट लेने में सफल रहे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी.सी.सी. पटना की टीम कल्लू 16,नारायण 9,छोटू के 6 रनों की मदद से जीत दर्ज करने में सफल रही, लंकाशायर की ओर से बंटी 2,राहुल1,त्रिलोकी1,उदय ने 1विकेट लिया। पटना के सद्दाम को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार खेल परिषद के संयोजक संजय सिंह,विक्की नाहक,सफीकउल्ला सिद्धकी द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.