कोरिया: आख़िरकार चिरमिरी तहसील का शुभारंभ हो ही गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया-चिरमिरी: आख़िरकार चिरमिरी तहसील का शुभारंभ हो ही गया। चिरिमिरी नगर पालिक निगम के सभापति कीर्ति बासो राउल और पूर्व विधायक दीपक पटेल ने फीता काटकर नए तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और महापौर के. डोमरु रेड्डी रायपुर में चल रहे सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में व्यस्त होने के कारण इस कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके जिसके कारण कार्यक्रम फीका रहा।
मुख्य अतिथि सभापति कीर्ति बासो राउल ने चिरमिरी को पूर्ण तहसील बनाने में पूर्व विधायक दीपक पटेल एवं वर्तमान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए लोगो से चिरमिरी के हित के लिये बात कही।
पूर्व विधायक दीपक पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि 2013 के विकास यात्रा के दौरान पहली बार उनके द्वारा ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सामने चिरमिरी को तहसील बनाने की मांग रखी गई थी।
सभा को चिरमिरी नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव व खड़गवां के भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने भी संबोधित किया।
मंच पर मुख्य अतिथि कीर्ति बासो राउल के साथ पूर्व विधायक दीपक पटेल, एडिश्नल कलेक्टर, एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी, लखनलाल श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, समाजसेवी सुभाष देवनाथ, दादू लाहिड़ी विकास मंच के अरविन्द सोनी, चिरमिरी डेवलपमेंट सोसायटी के मनोज जैन, और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl