कोरिया:-कलेक्टर श्री दुग्गा ने की खरीफ फसल हेतु खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज भण्डारित अब तक 13 हजार 791 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज एवं 5 हजार 618 मिट्रिक टन खाद का वितरण
कोरिया 16 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आज यहाॅ अपने चेम्बर में कृशि और कृशि से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होनें जिले में खरीफ फसल हेतु किसानों के लिए डबल लाॅक और सहकारी समितियों एवं अनुमति प्राप्त दुकानों में उपलब्ध खाद-बीज का भण्डारण एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिले में उन्नत प्रजाति के धान, अरहर, मंूग, रामतिल आदि के 16 हजार 595 क्विंटल बीज एवं 9 हजार 833 मिट्रिक टन रसायनिक उर्वरक का भण्डारण किया गया है। इनमें से अब तक 13 हजार 791 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज एवं 5 हजार 618 मिट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। इसके अलावा किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध है। किसानों को खाद बीज के लिए परेषानी नहीं आने दी जायेगी। उन्होने खरीफ फसल हेतु यथाषीघ्र खाद बीज का उठाव हेतु किसानों को प्रेरित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने बैठक में आधुनिक कृशि यंत्र, कृशि प्रदर्षन सहित मत्स्य एवं रेषम और उद्यान विभाग के कार्याे की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कृशि विभाग के उप संचालक श्री डी.के.रामटेके, जिला विपणन अधिकारी सुश्री हिना खान और जिला प्रबंधक बीज निगम, खाद्य विभाग के जिला खाद्य अधिकारी श्री यू.एस.खरसन उपस्थित थे।