कोरिया: कोयला मजदूर सभा 5 लाख रूपये बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ देगी । (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: देश मे बाढ़, भूस्खलन से आई बिभिषिका अभूतपूर्व है। इस त्रासदी से हुई हानि, संताप का सही सही बयान करने के लायक शब्द शायद किसी के पास नही है। हिन्द मजदूर सभा के पूर्व अध्यक्ष, केरल से सांसद श्री थम्पन थामस जी का परिवार शरणार्थी शिविर मे रह रहा है। इस त्रासदी से हलांकि उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार भी प्रभावित है लेकिन केरल आज खून के आंसू रो रहा है । कोयला मजदूर सभा केरल की सहायता के लिये, केरल के मजदूरों की सहायता के लिये स्वंय के कोष से ₹ 5,00,000/- महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी के माध्यम से देगी । इस आशय की घोषणा, कोयला मजदूर सभा के महामंत्री श्री नाथूलाल पाण्डेय जी ने की है । यह राशि तत्काल दी जायेगी। एस ई सी एल ही नही सी आई एल के मजदूर भी सहायता के लिये आगे आयेंगे । हिन्द मजदूर सम्बद्धता की रेल्वे की सबसे बडी़ यूनियन होने के नाते रेलवे मजदूर एक दिन का वेतन देने की पहल कर रहे हैं । सभी बाढ़ पीडि़त राज्यों को भी आनुपातिक सहायता मिले यह हिन्द मजदूर सभा की सोच है । देश के मजदूर आगे आयें हाथ बढा़यें कल कोयला मंत्री जी के साथ भी श्री नाथूलाल पाण्डेय इस बिषय को उठायेंगे और कोल इण्डिया लिमिटेड को भी आवश्यक निर्देश जारी हो इसका प्रयास करेंगें ।