कोरिया: चिरमिरी निगम कर्मचारियों को बीते एक अप्रैल से मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ – महापौर (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: (महापौर परिषद के मुहर के बाद मिली स्वीकृति)
चिरमिरी । चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभी नियमित अधि्कारियो व कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ पुनरीक्षित वेतन अधिनियम 2017 के अनुरूप बीते एक अप्रैल 2018 से सातवें वेतनमान की दर से वेतन का भुगतान किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने बताया कि महापौर परिषद में चिरमिरी नगर पालिक निगम में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सातवे वेतनमान की दर से वेतन का भुगतान करने के लिए प्रस्ताव पास करने के बाद अब चिरमिरी नगर पालिक निगम में राज्य सरकार के निर्णय के तहत् सातवाँ वेतनमान प्रभावशील हो गया है। महापौर के. डोमरु रेड्डी ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान लागू होने पर बधाई देते हुए शहर के विकास में और अच्छा काम करने की उम्मीद जताते हुए जनता के उम्मीदों को पूरा करने में परिषद के पारित प्रस्ताव पर कड़े मेहनत कर साथ देने की अपील की है।