कोरिया: चिरिमिरी के वार्ड न 01धर्मनगरी में कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन किया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: पोडी चिरिमिरी के वार्ड न 01धर्मनगरी में कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें फ़ाइनल में चिरईपानी नागपुर की विजेता रहा यह प्रतियोगिता दंगल क्लब के द्वारा कराया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री रमेश सिंह प्रदेश उपाध्याय विधि प्रकोष्ठ ब्लोक अध्यक्ष श्री सुभाष कश्यप चिरिमिरी श्री भगवान सिंह पुर्व जिला पंचायत सदस्य कोरिया श्री डी सी बघेल वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ नागरिक श्री रसीद सिद्धकी श्री संजय सिंह श्री जमीदार सिंह दंगल क्लब के अध्यक्ष श्री रामा उपाध्याय श्री समीर सचिव श्री विकास उप सचिव श्री इन्सु खान कोशाध्यक्ष श्री संजय श्री रामनारायण एनाउंसर रेफ़री श्री विन्देश्वर यादव श्री जमाल श्री रहीम के मार्गदर्सन में कबड्डी प्रतियोगता खेला गया जिसमें चिरैइपानी एवं नवापारा में जबर जस्त मुकाबला हुआ 26  19 के मुकाबले चिरैइपानी विजयी घोषित किया गया  मुख्य अतिथि श्री रमेश सिंह जी का पुस्पहार से स्वागत किया गया साथ में श्री सुभाष कश्यप श्री भगवान सिंह श्री जमीदार सिंह   श्री डी सी बघेल वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ नागरिक श्री रसीद सिद्धकी जी का माल्यापन कर स्वागत किया गया विजेता टीम को नगद 8051/रुपये. एवं सिल्द     एवं उप विजेता को 5051/रुपये एवं वेस्ट प्लेयर को 500/एवं वेस्ट रैडर श्री अंगद सिंह आर्मो चिरैइपानी को श्री सुभाष कश्यप चिरिमिरी ब्लोक अध्यक्ष के द्वारा दिया गया इस प्रकार कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन किया गया जो काफ़ी सराहनीय रहा मुख्य अतिथि श्री रमेश सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि कबड्डी प्रतियोगता बहुत ही पुराना खेल है इसे बचाये रखना जरुरी है खेल से मन मस्तिष्क तथा स्वश्थ्य शरीर में स्वश्थ्य मन का विकास होता है इस प्रकार दंगल क्लब के द्वारा कबड्डी प्रतियोगता कराया गया धर्मनगरी पोडी में कबड्डी प्रतियोगता से हर्स का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published.