कोरिया: चिरिमिरी संगनी महिला क्लब द्वारा छोटा बाजार के आगंनबाड़ी केंद्र में सेनेटरी नेपकिन वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद छात्राओं को पैड का वितरण किया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-चिरिमिरी संगनी महिला क्लब द्वारा छोटा बाजार के आगंनबाड़ी केंद्र में सेनेटरी नेपकिन वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद छात्राओं को पैड का वितरण किया। महिला क्लब की सदस्यों ने सेनेटरी पैड के लाभ के विषय में जानकारी देते हुए बालिकाओं को पीरियड्स के समय सावधानी बरतने व हाइजेनिक पैड्स यूज करने कहा। साथ ही लंबे समय तक चलने वाले पैड्स के उपयोग से बचने की भी सलाह दी। साथ ही बरसात के मौसम में होने वाली बिमारी से बचाव के लिए स्वम का साफ सफाई कितना आवश्यक है, इसके विषय में विस्तृत रुप से बताया। तथा संगनी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पैड मशीन लगाए जाने हेतू ज्ञापन सौंपकर महापौर निगम से उक्त मांग गरीब महिलाओं के लिए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतू अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि पीरियड्स के दौरान हर दो से तीन घंटे के बीच पैड बदल लें। ऐसे पैड्स का उपयोग करें, जिसकी रिसाइकिलिंग हो सके और जिसे साफ करके फिर से उपयोग में लाया जा सके। महिलाओं को अपनी सेहत को अच्छा रखने खुद सजग रहना होगा। इसके अलावा धुलने योग्य और फिर से उपयोग आ सकने वाले पैड्स का भी उपयोग कर :सकते हैं। जो खुद के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिए सुरक्षित रहेगा। क्योंकि ऐसे पैड्स नष्ट भी किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम में युवतियों व महिलाओं की झिझक भी दूर की गई। उन्हें इस विषय पर खुलकर बातें करने के लिए कहा गया। अपनी परेशानियों को खुलकर सामने लाने से उसके ट्रीटमेंट होने की बात कही गई। उनसे पूछा गया कि क्या इसके विज्ञापन आते हैं तो आप उठकर चली जाती हैं क्या? तो युवतियों ने कहा नहीं, तब उन्हें झिझक छोड़कर इस विषय पर खुलकर बातें करने को कहा गया। ताकि सेहत अच्छी रह सके। कार्यक्रम में श्रीमती चंद्रोज्वाला गजभिए, अर्चना मित्तल, एकता मित्तल, नीलम राय, रश्मि बधावन, बेबी केशरवानी, अलका सेठिया, दिशा टूटेजा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.