कोरिया नीर मरम्मत के लिए महापौर प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया: महापौर प्रतिनिधि(शिक्षा विभाग) राहुल भाई पटेल ने अनुविभागीय दंडाधिकारी खड़गवां/चिरमिरी,आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी,कार्यपालन अभियंता लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपकर गोदरीपारा,डोमनहिल,बड़ाबाजार के कोरिया नीर के मरम्मत की माँग करते हुए कहा चिरमिरी निवासियों के लिए कोरिया नीर की स्थापना मील का पत्थर साबित हुआ,क्षेत्र में चल रहे पेय जल की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलने के लिए बधाई के पात्र हैं परंतु उपरोक्त तीनों कोरिया नीर के स्थापना के 3 वर्ष के पश्चात भी अभी तक एक भी बार इनका पूर्णतः मरम्मत नही करवाया गया है(बड़ाबाजार को छोड़कर) जिसके कारण क्षेत्रवासियों को मजबूरीवस कम मानक मात्रा का फ़िल्टर किया गया पानी पीने की मजबूरी हो रही है और पानी के स्वाद में भी अंतर आ गया है, जिससे स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है,जबकि उपरोक्त तीनों कोरिया नीर में मरम्मत की सख्त आवश्यकता है,गोदरीपारा और डोमनहिल के कोरिया नीर में तो आर्थिक नुकसान भी होने की पूर्ण संभावना है क्योंकि उपरोक्त दोनों कोरिया नीर में शिक्का लेने वाला मशीन तक बिगड़ चुका है जिससे शाशन-प्रशाशन को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा होगा।
राहुल पटेल ने अनुरोध किया की गोदरीपारा,डोमनहिल और बड़ाबाजार के कोरिया नीर की पूर्ण मरम्मत करवाकर पुनः शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाने का कष्ट करें जिससे कि क्षेत्र वासियों को इस कोरिया नीर का लाभ पुनः मिल सके।
राहुल पटेल ने महापौर के.डोमरु रेड्डी को ज्ञापन के माध्यम से कहा मुझे विश्वास है इस जनहित के कार्य की माँग आप जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे।