कोरिया: बहला फुसलाकर युवक ने किया नाबालिग लड़की का दैहिक शोषण. नाबालिग लड़की हुई गर्भवती। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया/चिरिमिरी: कोरिया काॅलरी मे फिर एक बार शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश मे आईं है दरसल पूरा मामला यह है कि लक्ष्मी नामक युवक 27 वर्षीय नागपुर का निवासी है जो कोरिया काॅलरी की एक नाबालिग लड़की को शिकार बनाया पहले उस नाबालिग लड़की को झांसा देकर बहला-फुसलाकर तीन महिने से लगातार दैहिक शोषण किया जिससे नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई लड़की की परिजनो ने नाबालिग लड़की के साथ जाकर लक्ष्मी नामक युवक के खिलाफ कोरिया चौकी मे मामला दर्ज कराया कोरिया कालरी के पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धरदबोचा गया लक्ष्मी नामक युवक को गिरफ्तार कर पास्कोएक्ट तथा 376 का मामला दर्ज किया तथा युवक को न्यायिक रिमांड मे जेल भेज दिया गया।