कोरिया: भाजपा नेताओं द्वारा व्यक्तिगत द्वेष से चिरमिरी टीआई का स्थान्तरण कराया जाना चिरमिरी के लिए दुर्भाग्य- प्रमोद सिंह/अवैध कारोबार पर कस रहा लगाम भाजपाइयों को नही आया रास। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरमिरी । कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद सिंह ने भाजपा के नेताओ द्वारा व्यक्तिगत द्वेष के कारण चिरमिरी टीआई विमलेश दुबे का स्थान्तरण किये जाने को चिरमिरी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस स्थानांतरण से यह साफ हो गया है कि चिरमिरी के भाजपा नेताओं को ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी पसंद नही है, बल्कि वे अधिकारी पसंद है जो उनके इशारों पर चले और उनके संरक्षण में चल रहे सभी अवैध कार्यो पर चुप्पी साध ले । श्री सिंह ने वर्तमान में पदस्थ चिरमिरी के नए टीआई के के शुक्ला से भी आग्रह किया है कि वे बिना किसी डर के ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाए, चिरमिरी की आम जनता और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है ।

श्री सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है चिरिमिरी टीआई विमलेश दुबे दो महीने से भी कम समय में कई बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देकर क्षेत्र की आम जनता के बीच अपनी एक अलग छवि बना ली थी । सत्ताधारी दल के एल्डरमैन के भाई के घर में लंबे समय से चल रहे जुंवा का फड़ पर कार्यवाही, कई सालों से बरतुंगा में चल रहे डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, सूदखोरों पर कार्यवाही, डोमनहिल में लंबे समय से चल रहे जुंवे के फड़ पर कार्यवाही जिसमे सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आये, जैसे कई मामलो में बड़ी कार्यवाही करके टीआई विमलेश दुबे ने आम जनता के मन में एक ईमानदार व कर्मठ अधिकारी की छवि बना ली थी । जिसके कारण क्षेत्र की आम जनता में चिरमिरी थाने से न्याय मिलने का भरोसा हो गया था । वहीं कबाड़, सट्टा जैसे कई आपराधिक कार्य करने वाले लोगो के मन में यह डर बैठ गया था कि देर सबेर उनके ऊपर भी कार्यवाही हो सकती है, जिसके कारण कई लोगो ने अपना दो नम्बर का धंधा बंद कर दिया था ।
श्री सिंह ने विज्ञप्ति में आगे कहा है कि शायद यही बात सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओ को पसंद नही आयी और उन्होंने अपने सत्ता के बल का उपयोग करते हुए एक ईमानदार अधिकारी की बलि चढ़ा दी । इससे यह भी साफ हो गया है कि चिरमिरी में चल रहे तमाम अवैध धंधे व कारोबार भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही चल रहे है और भाजपा के नेता यह नही चाहते कि ये अवैध धंधे बंद हो । इस घटना से भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है ।
श्री सिंह ने विज्ञप्ति में आगे कहा है कि क्षेत्र की आम जनता भाजपा नेताओं की इस राजनैतिक चाल को भली भांति समझ रही है और वो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जबाब जरूर देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.