कोरिया: रोड़ पर पड़ा मिला युवक का शव फैली सनसनी। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-थाना पोड़ी के अन्तर्गत दिन रविवार को सुबह लगभग5बजे के दरिमयान नवापारा पोड़ी मोड़ के पास एक व्यक्ति रोड में मृत पड़ा है।इसकी सूचना प्रार्थी विक्रम सिंह पिता करन सिंह उम्र36 वर्ष ने आकर थाने में बताया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.एस.ठाकुर ने तत्काल घटना स्थल पे पहुचकर मृत व्यक्ति का जायजा लिया।जो कि पेट के बल रोड पे खून से लथपथ था तथा जीन्स का पेंट, काला रंग का टी शर्ट, आसमानी बनियान पहना है शरीर मे कोयला लगा है ।जांच अधिकारी ए एस. आई. के,. के. राजवाड़े मर्ग कायम34/18कर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया गया।घटना की जांच की जा रही है।मृत व्यक्ति की पता लगाया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.