कोरिया: संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को भोगभण्डारा होता है। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया /चिरमिरी पौड़ी: साजा पहाड़ संकट मोचन हनुमान मंदिर मैं प्रत्येक सप्ताह के हर मंगलवार को भोगभण्डारा होता है, ये साजा पहाड़, नागमाड़ा के नाम से भी जाना जाता है।जब से चिरिमिरी से मनेन्द्रगढ़ सड़क चालू हुई तब से इस मंदिर का निर्माण जोरो से हुआ, आज भोगभण्डारा मे  पधारे क्षेत्रीय मनेन्द्रगढ़,लोकप्रिय विधायक श्री स्यामबिहारी जायसवाल जी ने भी सभी भक्त जनों के बीच भोग प्रसाद ग्रहण किये, यंहा सावन के महीने में नागपंचमी के दिन भव्य मेला भी लगता है दूर दूर से भक्तगण आते हैं और शिव के दर्शन भी करते है,क्योंकि सदियो का बना ये दर्शनीय स्थल है, ये भरी चट्टान,के बीचोंबीच, कई प्रकार के फूल पौधे भी लगाये गये है, इस स्थान को बनाने में सोहन प्रसाद का योगदान है।हनुमान मंदिर  हो जाने से रात्रि के समय आने जाने वालों को कोई भी भय महसूस नही होता, सड़क किनारे नगर पालिक निगम के द्वारा जो स्ट्रीट लाइट लगी है वह अतिसुन्दर स्थान को सुशोभित करती है।भोगभण्डारा के पश्चात शाम को रामायण का भी आयोजन होता है,साजा पहाङ के लोग सभी मिलजुलकरअपना अपना योगदान देते है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.