कोरिया: स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनाई गई/प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री राजवाड़े जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया : 15 अगस्त 2018/ भारत की आजादी की 71 वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देषभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेष के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने जिले के कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के साथ स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया और उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ सिंह की ओर से प्रदेष सहित कोरिया जिले के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए कहा कि हमारे लिये बहुत गौरव का विषय है कि सघन वन अंचल बस्तर में अमर शहीद गेंदसिंह, गुण्डाधूर तथा मैदानी क्षेत्र में शहीद वीर नारायण सिंह ने अपने सार्थियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ में आजादी की चिंगारी सुलगाई थी। इसे बाद में लाखों लोगों ने मषाल में बदल दिया। उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए कहा कि प्रदेष के किसानों, मजदूरों, कामगारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, युवाओं, व्यावसायियों और हर वर्ग के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर अथक परिश्रम किया। जिसकी वजह से आज छत्तीसगढ विकास की बुलंदियों को छू रहा है। देष की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाली विभूतियों ने जो सपना देखा था। उसे हम सब मिलकर पूरा कर रहे है। अनेक उपलब्धियां हासिल करने से नये नये लक्ष्य तय करने में मदद मिली है। कृषि उपजों की उत्पादकता, उत्पादन, उपार्जन और वितरण प्रणाली की पूरी श्रंृखला में सुधार का अभियान चलाया। सिंचाई पंपों की संख्या 72 हजार से बढाकर 5 लाख तक पहुंचा दी है।
श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य एक मुष्त 200 रूपये प्रतिक्विंटल बढाने का जो अभूतपूर्व निर्णय लिया है। उससे हमारी धानी धरती के किसानी संस्कारों को बढावा मिलेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जो सुरक्षा कवच दिया था। जिसके कारण हमारे 5 लाख 63 हजार किसानों को 1 हजार 295 करोड रूपये से अधिक का दावा भुगतान मिला है। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 450 रूपये से बढाते हुए 25 सौ रूपये प्रतिमानक बोरा तक पहुंचा दिया हैं। षिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए न सिर्फ स्कूलों की संख्या और सुविधाएं बल्कि षिक्षक और षिक्षिकाओं की संख्या भी बढायी गयी है। पढाई का स्तर तेजी से सुधारने और नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए षिक्षाकर्मियों का नियमितिकरण किया गया है। विकास के चमकते हुए कलष पर मजदूरों का चेहरा दिखता है। विकास की बडी बडी इमारतों में पसीने से लिखी हुई इबारतें दिखती है। हमने 30 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया। जिससे 78 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुनिया की सबसे बडी हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से छत्तीसगढ के लगभग 40 लाख गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक ईलाज की सौगात दी है।
श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन करते हुए कहा कि भारत नेट, बस्तर नेट, संचार क्रांति योजना के माध्यम से प्रदेष में कनेक्टिविटी का स्वर्ण युग आ गया है। संचार क्रांति योजना (स्काय) के क्रियान्वयन से छत्तीसगढ में सामाजिक आर्थिक विकास का सुनहरा अध्याय लिखा जा रहा है। खनिज क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं से लेकर रोजगार के अवसरों में वृध्दि की योजनाओं तक में इसका लाभ मिल रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन में छत्तीसगढ के विजन 2025 में भागीदारी बनने का आव्हान करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में जब छत्तीसगढ अपनी रजत जयंती मनायेगा, तब यह स्मार्ट छत्तीसगढ, हरित छत्तीसगढ, सषक्त छत्तीसगढ, समृध्द छत्तीसगढ और खुषहाल छत्तीसगढ होगा।