कोरिया : 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद का कोरिया में व्यापक असर दिखा। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद का कोरिया में व्यापक असर दिखा है। कांग्रेस के महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर बुलाये बंद का व्यापारी वर्ग ने समर्थन करते हुए कोरिया जिले के बैकुंठपुर ,चरचा, कटकोना ,पाण्डवपारा, सोनहत, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी सहित अनेक जगहों में अपनी दुकानें बंद रखी है। कोरिया जिला मुख्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही सभी कांग्रेसी व्यापारियों से विनम्र आग्रह कर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का निवेदन करते देखे गए। सभी कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के पेट्रोल पंप सहित शहर के सारे पेट्रोल पंप तक को बंद करा दिया। घड़ी चौक सहित सारा बाजार स्वस्फूर्त बन्द रहा। इस दौरान पीसीसी सदस्य वेदांती तिवारी ने कहा कि आज महंगाई से आम आदमी परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार को आम आदमियों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।